IPL में बना एक और नया नियम, इन दो तरीके की बॉल पर भी कप्तान ले सकेंगे रिव्यू, पल भर में ऐसे बदल जाएगा मैच का रुख!
नए नियम के मुताबिक प्लेयर अब नो बॉल या वाइड बॉल पर भी डीआरएस ले सकेंगे। जैसे किसी बल्लेबाज के पीछे से गेंद निकली, अंपायर को लगा कि गेंद किसी हिस्से को छूकर पीछे गई और उसने वाइड नहीं दी तो बल्लेबाज इस पर रिव्यू ले सकेंगे।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट IPL का 16वां सीजन एक महीने बाद शुरू हो जाएगा। 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होगा। इस सीजन की शुरूआत से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के नए सीजन में रिव्यू लेने का सिस्टम ही बदल दिया है, यानी अब टीमें वाइड या फिर नो बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक प्लेयर अब नो बॉल या वाइड बॉल पर भी डीआरएस ले सकेंगे। जैसे किसी बल्लेबाज के पीछे से गेंद निकली, अंपायर को लगा कि गेंद किसी हिस्से को छूकर पीछे गई और उसने वाइड नहीं दी तो बल्लेबाज इस पर रिव्यू ले सकेंगे। अगर रिव्यू सही हुआ तो रिव्यू बचा रहेगा नहीं तो ये बेकार हो जाएगा।
वहीं इस नियम के तहत सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज को भी फायदा होगा। मैच के दौरान अगर अंपायर किसी बॉल को वाइड करार देता है और गेंदबाज को लगता है कि वो बॉल रेखा के अंदर थी तो वह रिव्यू ले सकता है ऐसे में अगर वह सही साबित होता है तो गेंद डॉट हो जाएगी और विपक्षी टीम का एक रन भी कम हो जाएगा।
आपको बता दें, महिला प्रीमियर लीग से इस नियम की शुरुआत हो चुकी है, और पहले ही मैच में इसका प्रयोग भी किया जा चुका है। शनिवार 4 मार्च को मुंबई इंडियंस की गेंदबाज साइका इशाक द्वारा डाली गेंद को ऑन फील्ड अंपायर ने वाइड करार दी। मुंबई ने इस पर रिव्यू ले लिया, और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद बल्लेबाज के ग्लब्स पर लगकर गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia