अभिषेक बनर्जी का EC और PM पर हमला, 'अगर मतदाता सूची में गड़बड़ियां हैं तो पीएम मोदी को दे देना चाहिए इस्तीफा'
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो पीएम मोदी मोदी और उनके मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए और लोकसभा को भंग कर दिया जाना चाहिए।

एसआईआर पर बवाल जारी है। इस बीच टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो पीएम मोदी मोदी और उनके मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए और लोकसभा को भंग कर दिया जाना चाहिए।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग चुनिंदा तौर पर यह नहीं कह सकता कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में मतदाता सूची ठीक है, लेकिन पश्चिम बंगाल, बिहार या तमिलनाडु में ये ठीक नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किया जाता है, तो यह पूरे देश में किया जाना चाहिए। इसके लिए पहला कदम प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा होना चाहिए तथा लोकसभा को भंग किया जाना चाहिए।’’
टीएमसी नेता ने दावा किया कि अगर मौजूदा सरकार उसी मतदाता सूची के आधार पर चुनी गई है, तो केंद्र सरकार की वैधता अमान्य है। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य में हुए थे।
अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर निर्वाचन आयोग कह रहा है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं... तो लोकसभा को भंग कर देना चाहिए और फिर पूरे देश में एसआईआर किया जाना चाहिए।’’
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इसी मतदाता सूची के जरिए देश के प्रधानमंत्री चुने गए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 240 से अधिक लोकसभा सदस्य चुने गए। उन्होंने कहा, ‘‘इस मतदाता सूची के आधार पर चुने गए सांसद देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भी चुनेंगे।’’
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिहार में एसआईआर इसलिए करवाया जा रहा है, क्योंकि उसे पता है कि अगर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, तो वे इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में हार जाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia