सावधान! कोरोना फिर से बरपाने लगा कहर, लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे मामले, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सीपीआर को लेकर चिंता में है, जो जून के पहले हफ्ते में 2 जबकि दूसरे हफ्ते में 4 और तीसर हफ्ते में 5 पर पहुंच गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

लखनऊ में शुक्रवार को सामने आए पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 166 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 102 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। इस महीने कोविड-19 मामलों में केस पॉजिटिविटी रेट (सीपीआर) में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना टेस्ट के प्रति 100 सैंपल्स में पॉजिटिव टेस्ट की संख्या में वृद्धि हुई है।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सीपीआर को लेकर चिंता में है, जो जून के पहले हफ्ते में 2 जबकि दूसरे हफ्ते में 4 और तीसर हफ्ते में 5 पर पहुंच गया है।

ताजा मामलों में, अलीगंज से 29, आलमबाग से 27, चिनहट से 25, कैसरबाग से 19, इंदिरानगर से 19, सरोजिनी नगर से 11, पुराना शहर से 7 और गुडंबा से 1 कोरोना के केस सामने आए हैं।

पूरे यूपी राज्य में पिछले 24 घंटों में कई जिलों से 636 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं महामारी से 468 मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,423 तक पहुंच गई है।


गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिली है। कोरोना मामलों में 30.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,336 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: सावधान! देश में कोरोना संक्रमितों के मामले में 30.2% का उछाल, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia