Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के काफिले पर नहीं हुआ हमला, कांग्रेस ने बताया आखिर कैसे टूटा कार का शीशा?
कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के काफिले पर हमला नहीं हुआ है, बल्कि सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई।

पश्चिम बंगाल के मालदा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले पर हमले की खबर गलत है। कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए गलत खबर को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। कांग्रेस ने X पोस्ट कर कहा कि राहुल गांधी के काफिले पर हमला नहीं हुआ है। बल्कि राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया हुआ था, एक महिला उनसे मिलने के लिये जब एकदम से आगे आ गयीं, तब कार को अचानक रोकना पड़ा। सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई।
कांग्रेस ने आगे कहा कि जननायक राहुल गांधी जी जनता पर हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता उनके साथ है, जनता उनको सुरक्षित रखे है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी यात्रा बिहार के कटिहार से एक बार फिर प.बंगाल में पहुंची है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia