बिहार विधानसभा चुनाव: अखिलेश यादव बोले- BJP के ‘चुनावी दूल्हा’ हैं नीतीश कुमार, CM पद के उम्मीदवार नहीं
अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश कुमार निश्चित रूप से बीजेपी के चुनावी दूल्हा हैं, लेकिन (मुख्यमंत्री के) पद के लिए वह ‘दूल्हा’ नहीं हैं।’’ अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है और खुशी, तरक्की की ओर बढ़ना चाहता है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी का ‘‘चुनावी दूल्हा’’ बताया और दावा किया कि बीजेपी चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद पर नहीं रखेगी।
गाजीपुर में अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश कुमार निश्चित रूप से बीजेपी के चुनावी दूल्हा हैं, लेकिन (मुख्यमंत्री के) पद के लिए वह ‘दूल्हा’ नहीं हैं।’’ अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है और खुशी, तरक्की की ओर बढ़ना चाहता है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक बेहतर और खुशहाल भविष्य के लिए बिहार बदलाव मांग रहा है। बीजेपी एक साजिश के तहत नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है। ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री का चेहरा बना रहा था, लेकिन आज वह सिर्फ (विधानसभा) चुनाव के लिए एक चेहरा हैं।’’
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको फिर से बता रहा हूं, बिहार के जागरूक लोग सब समझते हैं। यहां तक कि विपक्षी मंच से भी नेता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को सिर्फ चुनावी मकसद से लाया गया है।’’
अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आप पूछ सकते हैं कि मैं यह किस आधार पर कह रहा हूं — देखिए महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में क्या हुआ। जिन्हें चुनाव से पहले चेहरा बनाया गया था, वे बाद में मुख्यमंत्री नहीं बने। बिहार में भी ऐसा ही होगा।’’
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।