बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण का नामांकन आज से शुरू, 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान
पहले चरण में जिन जिलों में वोटिंग होगी, उनमें गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। यह सभी जिले उत्तर बिहार और मगध क्षेत्र में आते हैं। पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है।
दो चरणों में होंगे चुनाव
इस बार बिहार में दो चरणों में मतदान होगा।
पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग 6 नवंबर 2025 को होगी।
दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा।
चुनाव के नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।
किन जिलों में पहले चरण का चुनाव
पहले चरण में जिन जिलों में वोटिंग होगी, उनमें गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं।
इनमें कई महत्वपूर्ण और हॉट सीटें भी हैं, जैसे सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और पटना साहिब। ये सीटें इस चुनाव में जनमत की दिशा तय कर सकती हैं।
आरक्षित सीटें और प्रत्याशी सूची
पहले चरण में कुछ आरक्षित सीटें भी हैं, जैसे सिंहेश्वर, सोनबरसा, बखरी, राजगीर, फुलवारी, मसौढ़ी और अगिआंव।
वोटर लिस्ट और नाम जोड़ने-घटाने की स्थिति
चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य की सभी 243 सीटों पर कल यानी 9 अक्टूबर तक कोई भी आवेदन नहीं मिला है, जिसमें नाम हटाने या जोड़ने का आग्रह किया गया हो।
इसे भी पढ़ें: बिहार में दो चरण में होगा चुनाव, 6 और 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 14 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजों का ऐलान
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: तारीखों के ऐलान पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव आयोग का BJP के साथ ‘गठबंधन’
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तेजस्वी का हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा, बोले- ये घोषणा नहीं बल्कि मेरा प्रण है
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia