बिहार चुनाव: अखिलेश प्रसाद सिंह का सरकार पर हमला, 'अगर नौकरियां दी जातीं तो बिहार से युवा पलायन नहीं करते'
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में रोजगार नहीं है। इसलिए लोग मजदूरी कर रहे हैं और काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं। अगर नौकरियां दी जातीं, तो बिहार की यह स्थिति नहीं होती।

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 20 साल में एनडीए सरकार ने बिहार में युवाओं को रोजगार के अवसर दिए होते तो युवा अपना घर छोड़कर पलायन नहीं करते। आज जो प्रदेश की स्थिति है, वह शायद नहीं होती।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में रोजगार नहीं है। इसलिए लोग मजदूरी कर रहे हैं और काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं। अगर नौकरियां दी जातीं, तो बिहार की यह स्थिति नहीं होती।
वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि बेगूसराय में यह भीड़ देखिए, यह सच्चाई बयां करती है। बिहार बदलाव चाहता है और भारत में बदलाव की शुरुआत बिहार से हो चुकी है। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि आपको सिर्फ मोकामा का नहीं, पूरे बिहार का माहौल पूछना चाहिए। मोकामा के लोगों से पूछिए, मुझसे बिहार के माहौल के बारे में पूछिए। पूरे बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि जो उन्हें भविष्य देगा, वे उसके साथ खड़े होंगे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित किया तो वहीं, महागठबंधन की ओर से सीएम पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार के लोग देशभर में मजदूरी करें। देश को बनाने में बिहार के लोगों का योगदान है तो वह बिहार को बेहतर क्यों नहीं बना सकते हैं। बिहार को बेहतर बनाने के लिए महागठबंधन की सरकार को लाना जरूरी है।
दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो जो काम एनडीए 20 साल में नहीं कर पाई वह काम 20 महीने में करके दिखाएंगे। सिर्फ एक मौका तेजस्वी यादव को चाहिए। उन्होंने 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा भी किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia