छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता लगी हाथ, मुठभेड़ में 3 नक्सली को किया ढेर, मौके से हथियार बरामद

सुरक्षाबलों को पोमरा के जंगलों में 30-40 नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान चला रहे सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मौके से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। खबरों की मानें तो ये मुठभेड़ मिरतुर थाना क्षेत्र के पोमरा के जंगलों में हुई।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पोमरा के जंगलों में 30-40 नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान चला रहे सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए है। इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia