चीन सीमा विवाद: चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा, दागे 5 सवाल, 'क्या बाली में PM ने जिनपिंग के सामने उठाया था मुद्दा'

भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार अब तक विपक्ष की मांग के आगे नहीं झुकी है। इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चल रहे सीमा तनाव पर मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

अरुणाचल प्रदेश के तंवाग में भारतीय-चीन सैनिकों के बीच झड़प और सीमा पर विवाद को लेकर विपक्ष लगातार चर्चा की मांग कर रही है। भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार अब तक विपक्ष की मांग के आगे नहीं झुकी है। इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चल रहे सीमा तनाव पर मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं।

कांग्रेस सांसद का सवाल था कि क्या नवंबर में बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक के दौरान भारत-चीन सीमा का मुद्दा उठाया गया था?

चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने एक वीड़ियो में देखा कि प्रधानमंत्री मोदी बाली में चीनी राष्ट्रपति से हाथ मिला रहे हैं और प्रधानमंत्री उनसे बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वीडियो में चिनफिंग कुछ बोलते नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने जानना चाहा कि क्या उस बातचीत में चिनफिंग से सीमा मुद्दे पर भी कोई बातचीत हुई थी?


पी. चिदंबरम ने आगे पूछा, “ये पूर्वोत्तर में रणनीतिक और सीमावर्ती सड़कें हैं। हम जानते हैं कि उत्तरी और पूर्वी सीमा पर कौन खतरा है। क्या चीन ने हॉट स्प्रिंग्स पर कुछ स्वीकार किया है? क्या डोकलाम जंक्शन और डेपसांग मैदानों में घर्षण बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए चीनी सहमत हैं? आप अधिक बफर जोन बना रहे हैं। बफर जोन का मतलब क्या होता है? हमारी जानकारी के मुताबिक यह नो पेट्रोलिंग एरिया होगा। क्या इसका मतलब यह है कि हम अब उस जगह पर गश्त नहीं कर रहे हैं जहां पहले करते थे।

चिदंबरम ने कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता और भारत के (रक्षा) प्रवक्ता ने भी यह कहा है कि सीमा के उस पार काफी तैनाती एवं आधारभूत ढांचे का निर्माण हो रहा है ‘‘तथा हमारी सरकार भी अपनी तरफ आधारभूत ढांचे का निर्माण कर रही है।'' उन्होंने कहा कि वह यह नहीं जानना चाहते कि सीमा के इस तरफ किस तरह का निर्माण हो रहा है किंतु वह यह जानने को उत्सुक हैं कि सीमा के उस पार क्या निर्माण हो रहा है क्योंकि सेटेलाइट तस्वीरों से इसका पता चलता है। उन्होंने कहा कि सरकार बताये कि चीन किस तरह की सड़कें, पुल और अन्य निर्माण कर रहा है?


बता दें कि चिदंबरम ने यह सवाल उस वक्त उठाए जब वह केंद्र सरकार ने चर्चा में 500 करोड़ रुपए के डिफेंस कैपिटल फंड की मांग की गई है जो कि नॉर्थ ईस्ट में स्ट्रेटिजिक सड़कों पर खर्च किए जाने हैं।

झड़प के बाद क्या बोले थे राजनाथ

अरुणाचल के तवांग जिले में 9 दिसंबर को यांग्त्से सेक्टर में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच बॉर्डर पर भिड़ंत हुई थी। इससे पहले 2020 जून में ऐसी घटना सामने आई थी। जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। इस पूरे मामले पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले हफ्ते संसद में कहा था कि चीनी सैनिकों ने अरुणाचल में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर को लांघने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें वापस ढकेल दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia