देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही, बह गए घर-दुकानें, दो लोग लापता
देहरादून के सहस्त्रधारा के कारलीगाढ़ में बादल फटने से तबाही हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, होटल और रिसोर्ट भी पानी की चपेट में आने से बह गए हैं अभी तक दो लोगों के लापता होने की सूचना है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जाने माने टूरिस्ट स्पॉट सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण रात में बादल फटने की घटना हुई। जिला प्रशासन का बचाव और राहत अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में कुछ दुकानें बह गईं, जबकि दो लोगों के लापता होने की खबर है जिनकी तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक देहरादून के एक मुख्य बाजार में बादल फटने के बाद काफी मलबा नीचे आ गया था, उसी वजह से कई होटलों को भारी ऋति पहुंची और दो से तीन लोग लापता हो गए। एक मार्केट में तो सात से आठ दुकानें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। इस बादल फटने की वजह से 100 के करीब लोग फंस भी गए थे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
टपकेश्वर मंदिर में भरा पानी, 1-2 फीट मलबा जमा हुआ
जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में लगातार बारिश से नदी भी तेज बहाव के साथ बह रही है। देहरादून में भारी बारिश से तमसा नदी भी उफान पर है, टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है। टपकेश्वर महादेव शिवलिंग परिसर में 1-2 फीट मलबा जमा हो गया है और मंदिर परिसर में काफी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने सुनाई आपबीती
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "सुबह करीब 4:45 बजे पानी गुफा में घुस आया, बाद में जब जलस्तर बढ़ने लगा तो यह 10-12 फीट तक बढ़ गया। पानी 'शिवलिंग' के ऊपर तक पहुंच गया, किसी तरह हमने रास्ता बनाया और रस्सी की मदद से ऊपर आ गए।
एक अन्य शख्स ने बताया कि कल सुबह से ही बारिश हो रही है; हालाँकि, ज़्यादा नुकसान रात 10 बजे के आसपास हुआ जब दो बार बादल फटे... सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, और गाँव को काफ़ी नुकसान हुआ है। जानकारी है कि 4-5 लोग मलबे में दबे हुए हैं
ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी में फंसे कई वाहन
उधर, ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी आज सुबह से ही उफान पर है, जिससे पानी हाईवे तक पहुँच गया है। नदी में फंसे तीन लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया है, जबकि कई वाहन अभी भी पानी में फंसे हुए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia