उत्तराखंड: चमोली के थराली में तबाही का मंजर, मकान-दुकान तबाह, सड़कों पर मलबे का 'सैलाब', देखें वीडियो

प्रशासन ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि थराली में बादल फटने के बाद किस कदर तबाही मची है। सड़कों पर मलबों के बीच प्रशासन द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

फोटो: @chamolipolice
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के चमोली के थराली में बीती रात बादल फटने के बाद भीषण तबाही मची है। सड़कें तबाह हो गई हैं। सड़कों पर मलबे का सैलाब है। मकानों और दुकानों तक मलबा घुस गया है। प्रशासन, एसडीआरएफ और सेना की टीमें युद्धस्तर पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

स्थानीय प्रशासन ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि थराली में बादल फटने के बाद किस कदर तबाही मची है। सड़कों पर मलबों के बीच प्रशासन द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी थराली पहुंचे और वहां का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने थराली में आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की।

चमोली जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं और कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जानकारी भी ली। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत और बचाव कार्य कर रही हैं, वहीं हरमनी के पास सड़क को चालू कर दिया गया है।

भारी बारिश को देखते हुए आज थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।


थराली से ताजा अपडेट

  • दो लोग लापता, मलबे में दबी एक महिला

आधी रात के बाद थराली में बादल फटने के बाद आई बाढ़ के चलते बाजार क्षेत्र, सरकारी कार्यालय और घरों में मलबा घुस गया। सागवारा गांव में एक महिला दब गई, जबकि चेपदो क्षेत्र में एक व्यक्ति लापता बताया गया है।

  • 30-40 घरों में मलबा घुसा, प्रशासन का अलट

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि थराली और चेपदो में कई घरों में मलबा भर गया है और भारी तबाही की आशंका जताई गई है।

  • राहत-बचाव अभियान जारी, सेना समेत कई एजेंसियां सक्रिय

सेना, SDRF, पुलिस और भारतीय सेना द्वारा तेजी से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। राहत शिविरों का निर्माण शुरू हो चुका है और प्रशासन ने वायुसेना से हेलीकॉप्टर सहायता की भी अपील की है।

  • सड़कें बंद, स्कूल बंद, प्रशासन मुस्तैद

कई प्रमुख मार्ग- जैसे थराली-सगवाड़ा, डुंगरी मोटर रोड व कर्णप्रयाग–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग- मलबे की वजह से बंद हो गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवॉल और नारायणबगड़ क्षेत्र में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia