1971 की बांग्लादेश युद्ध की याद में कांग्रेस मुख्यालय में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन, राहुल-प्रियंका गांधी रहे मौजूद

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचवि प्रियंका गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने AICC दफ़्तर में 1971 की बांग्लादेश युद्ध की फोटो प्रदर्शनी देखी।

इसे भी पढ़ें- 'भारत की जमीन पर बार-बार घुस रहा चीन, लेकिन देश की बजाय अपनी छवि को चमकाने में लगे हैं मिस्टर क्लीन'

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम शुरू किया गया था

आपको बता दें, बांग्लादेश को पाकिस्तान से बचाने के लिए 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम शुरू किया गया था। पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाज़ी ने 1971 के युद्ध में हारने के बाद मित्र देशों की सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसमें भारतीय सेना के सैनिक भी शामिल थे। विजय दिवस हर साल 16 दिसंबर को मनाया जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia