कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3,970 नए केस, 103 की मौत, कुल संक्रमित 86 हजार के करीब, अब तक 2752 मौतें

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 है। वहीं अब तक 2,752 मौतें हो चुकी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए केस सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 85,940 हो गई है। अब तक 2752 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 53, 035 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और 30,153 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 29,100 है। इसमें 21,468 सक्रिय केस हैं। अब तक 6,564 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 1,068 लोगों की मौत हो चुकी है।


तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 10,108 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 7,438 केस सक्रिय हैं। वहीं, 2,599 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 9,932 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 5,291 केस सक्रिय हैं। 4,035 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 606 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 8,895 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 5,254 केस सक्रिय हैं। 3,518 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 123 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में राजस्थान पांचवें नंबर पर है। राजस्थान में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,747 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है और 1,893 सक्रिय मामले हैं। 2,729 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

वहीं, उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में 7वें नंबर पर है। यहां पर अब तक कोरोना के 4,057 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 1,797 केस सक्रिय हैं और 2,165 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुके है। यूपी में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 95 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


पश्चिम बंगाल कोरोना प्रभावित राज्यों में 8वें नंबर पर है। बंगाल में अब तक कोरोना के 2,461 केस सामने आ चुके हैं। इममें 1,407केस सक्रिय हैं और 829 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुके है। राज्य में अब तक कोरोना से 225 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश 9वें नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,307 केस सामने आ चुके हैं। 1,007 केस सक्रिय हैं और 1,252 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां पर कोरोना से अब तक 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पंजाब कोरोना प्रभावित राज्यों में 10वें नंबर पर है। पंजाम में अब तक कोरोना के 1,932 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना के 1,595 मामले सक्रिय हैं और 305 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: #Lockdown4.0 : कौन से राज्य चाहते हैं इसे जारी रखना, और किन राज्यों ने दिए हैं इसे खत्म करने के सुझाव !

लॉकडाउन 4.0 सोमवार से, दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देने में जुटा गृह मंत्रालय, राज्यों के सुझाव पर भी विचार

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 May 2020, 10:27 AM