कोरोना के आंकड़े फिर से लगे हैं डराने! देश में पिछले 24 घंटे में 18,328 नए संक्रमित मिले, 108 लोगों की गई जान

देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में फिर उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,327 नए केस सामने आए हैं और 108 लोगों की जान चली गई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 18,327 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,92,088 हुई। 108 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,656 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,80,304 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,54,128 है।

गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है, जिसमें अभी तक 1,94,97,704 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: तो देश में इसलिए तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले? महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में कोविड ने पकड़ी रफ्तार, रहें सावधान!

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia