चक्रवाती तूफान: इन राज्यों में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ओडिशा में 27 से 29 अक्टूबर तक भारी से लेकर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। तटीय जिलों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर शुक्रवार को बना एक नया निम्न वायुदाब क्षेत्र 27 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है जिसके चलते सोमवार से तीन दिन तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

भुवनेश्वर मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि मौसम प्रणाली पिछले तीन घंटों में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ी है और इसके आगे भी इसी दिशा में बढ़ने की संभावना है।

मोहंती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह 25 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्व और इससे सटी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब, 26 अक्टूबर तक एक गहरा अवदाब, तथा 27 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटी पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या यह तूफान ओडिशा तट पर दस्तक देगा, उन्होंने कहा, ‘‘अभी पूर्वनुमान व्यक्त करना जल्दबाजी होगा, लेकिन जहां भी यह तूफान पहुंचेगा, ओडिशा में 27 से 29 अक्टूबर तक भारी से लेकर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। तटीय जिलों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है।’’


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को 12 जिलों में, शनिवार और रविवार को 21 जिलों में तथा सोमवार को पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

पुजारी ने कहा, ‘‘अक्टूबर को आमतौर पर चक्रवात संभावित महीना माना जाता है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तूफान के कारण 28 से 30 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल के जिलों उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, झारग्राम तथा हावड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही 28 अक्टूबर को कोलकाता और आसपास के हुगली जिले में बिजली कड़कने के साथ तूफान आने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में भी 29 से 30 अक्टूबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।