देश में जानलेवा कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 18,346 नए मामले आए सामने, 263 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,346 नए मामले आए, 29,639 रिकवरी हुईं और 263 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 346 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 263 लोगों की जान चली गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल 29 हजार 639 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 52 हजार 902 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 53 हजार 48 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 49 हजार 260 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 72 लाख 51 हजार 419 डोज दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 91 करोड़ 54 लाख 65 हजार 826 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 41 हजार 642 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 53 लाख 94 हजार 42 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: प्रियंका बोलीं- मोदीजी बिना FIR के मुझे हिरासत में रखा है, अन्नदाता को कुचलने वाले की गिरफ्तारी कब?
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia