दिल्ली: DUSU चुनाव के लिए मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे वोट
इस बार कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जो चार मुख्य पदों- प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए लड़ रहे हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ के चुनावों के लिए सुबह से मतदान जारी है। इस दौरान साउथ कैंपस के राम लाल कॉलेज के बाहर पुलिस की भारी तैनाती देखी गई। ताकि मतदान शांतिपूर्वक और निर्बाध हो सके। कुल मिलाकर 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं।
मतदान के बीच राम लाल कॉलेज के छात्र शिखर सूरी ने कहा, "यहां वोट कभी लालच के आधार पर तो कभी काम के आधार पर बंटते हैं। मैं आगे और विकास देखना चाहता हूं। जैसे हमारे कॉलेज में फेस्ट 3-4 साल तक नहीं हो पाया। लेकिन पिछले साल हुआ। तो मुझे नहीं पता कि कौन सत्ता में आ सकता है। मैं तो बस बेहतर बेहतर साउथ कैंपस और बेहतर दिल्ली विश्वविद्यालय की मांग करता हूं।"
मतदान से जुड़े अपडेट
मतदान की शुरुआत सुबह 8:30 बजे हुई।
इस बार कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जो चार मुख्य पदों- प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए लड़ रहे हैं।
इस चुनाव में छात्र-कल्याण, कैंपस इंफ्राइंस्ट्रक्चर और शिक्षा सुधार मुख्य मुद्दे रहे, जिन्हें उम्मीदवारों के प्रचार-भाषणों और घोषणापत्रों में देखा गया।
मतदान के मायने
DUSU चुनावों को सिर्फ विश्वविद्यालय-स्तर का चुनाव नहीं माना जाता। यह छात्र राजनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कई छात्र नेताओं के अनुभव से ये चुनाव राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने का जरिया बनते हैं। लगभग 2.75 लाख छात्र मतदान के लिए पंजीकृत हैं। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राएँ इसमें भाग ले रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia