डेरेक ओ'ब्रायन ने PM मोदी के क्रिसमस संदेश पर उठाए सवाल, कहा- इस तरह की घटनाओं पर आपकी चुप्पी बेहद चौंकाने वाली

ओ'ब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक वीडियो साझा कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह, क्रिसमस के मौके पर इस तरह की घटनाओं पर आपकी चुप्पी बेहद चौंकाने वाली है। आप पर और आपके जैसे लोगों पर शर्म आती है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

ईसाइयों पर हुए हमलों की घटनाओं के लिए सरकार की आलोचना करने में मुखर रहे तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने क्रिसमस की प्रार्थना सभा में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा।

डेरेक ओ'ब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक संक्षिप्त पोस्ट में क्रिसमस पर प्रधानमंत्री की एक पोस्ट का हवाला दिया और उनके क्रिसमस संदेश पर सवाल उठाया। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता ओ'ब्रायन ने क्रिसमस से पहले ईसाइयों पर हो रहे हमलों की खबरों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बुधवार को कड़ी आलोचना की थी।

ओ'ब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक वीडियो साझा किया है जिसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चर्च परिसर के अंदर एक स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी को एक महिला के साथ हाथापाई करते हुए कथित तौर पर देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह, क्रिसमस के मौके पर इस तरह की घटनाओं पर आपकी चुप्पी बेहद चौंकाने वाली है। आप पर और आपके जैसे लोगों पर शर्म आती है।’’


बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बीजेपी की नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक दृष्टिबाधित महिला पर कथित तौर पर चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं।

मंगलवार को ‘द कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया’ (सीबीसीआई) ने क्रिसमस के दौरान विभिन्न राज्यों में ईसाइयों पर कथित हमलों में “चिंताजनक” वृद्धि की निंदा की थी और कहा था कि इससे भारत के संविधान में निहित धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को गंभीर नुकसान पहुंचता है।

सीबीसीआई ने एक बयान में कहा था कि मध्य प्रदेश के जबलपुर से आये एक वीडियो ने उन्हें “विशेष रूप से हैरान” कर दिया, जिसमें क्रिसमस कार्यक्रम में शामिल हुई दृष्टिबाधित महिला को भाजपा नेता अंजू भार्गव ने सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहे और प्रताड़ित किया।

कैथोलिक बिशप संगठन ने गृह मंत्री शाह से अपील की कि कानून के सख्त पालन और ईसाई समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, ताकि क्रिसमस का पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia