कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ा, स्कूल बंद, प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी दी है, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

फोटो: @GreaterKashmir
i
user

नवजीवन डेस्क

कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदियों और जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। भारी बारिश ने आम जनजीवन को भी काफी प्रभावित किया है। कई इलाकों में आई आपदाओं ने सड़क संपर्क से लेकर मकानों और अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचाया है।

संभागीय आयुक्त कश्मीर ने क्या कहा?

इसी बीच संभागीय आयुक्त कश्मीर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अहम जानकारी शेयर की। पोस्ट में बताया गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 3 सितंबर को दोपहर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों, झीलों और अन्य जलाशयों के पास न जाने की सलाह दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रशासन की फील्ड टीमें मौसम की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए योजनाएं तैयार हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

संभागीय आयुक्त ने आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता के लिए 112 या 6005953255 पर संपर्क करने की सलाह दी है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों, खासकर निचले इलाकों में रहने वालों, से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।


कश्मीर में लगातार हो रही बारिश

कश्मीर में बीते कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की सुबह 8:58 बजे (आईएसटी) तक श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस के बीच है और उच्च नमी के कारण मौसम ठंडा और नम बना हुआ है। बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी दी है, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

बारिश को लेकर रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। अगले 48 घंटों में बादल फटने, भारी बारिश, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की संभावनाओं के चलते सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था।


भारी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। खास तौर पर बनिहाल, उधमपुर, डोडा, कश्मीर घाटी और पिर पंजाल रेंज के क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

नेशनल हाईवे बंद, स्कूल बंद

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और घाटी के अन्य कनेक्टिंग मार्ग कई स्थानों पर बारिश और लैंडस्लाइड के की वजह से कर दिए गए हैं। साथ ही, स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है ताकि बचाव कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।


Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia