भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज: रन ही नहीं, रिकॉर्ड्स का अंबार भी लगा दिया कोहली ने

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिणअफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज में रनों का ढेर ही नहीं लगाया बल्कि रिकॉर्ड्सका अंबार भी लगा दिया।

फोटो सौजन्य: @ICC
फोटो सौजन्य: @ICC
user

नवजीवन डेस्क

विराट कोहली किसी भी द्विपक्षीय यानी दो देशों के बीच खेली गयी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने अपनी टीम के साथ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित शर्मा ने 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में 491 रन बनाए थे, लेकिन कोहली ने इस सीरीज में 558 रन बनाए। कोहली ने शुक्रवार को हुए मैच में 129 नाबाद रन ठोंककर अपना 35वां शतक बनाया।

कोहली से पहले द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची देखें तो उनके बाद वेस्ट इंडीज़ के डेसमंड हेंस का 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 400 रन का स्कोर, और 1982 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जहीर अब्बास का 300 रन का स्कोर आता है।

इसके अलावा एक कप्तान के तौर पर भी द्विपक्षीय सीरीज में कोहली का सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने 558 रन बनाए, इससे पहले जॉर्ज बेली ने 2013-14 में 478 रन बनाए थे, ए बी डिविलियर्स ने 2012-13 में 367 रन बनाए थे और केन विलियम्स ने 2014-15 में 346 रन बनाए थे।

साथ ही विराट कोहली कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर रिकी पांटिंग हैं, जिन्होंने 220 पारियों में 22 शतक बनाए हैं। जबकि विराट कोहली ने सिर्फ 46 पारियों में 13 शतक जड़े हैं। वहीं 98 पारियों ए बी डिविलियर्स ने भी 13 शतक मारे हैं। इनके बाद सौरव गांगुली (143 पारियों में 11) और सनत जयसूर्या (118 पारियों में 10) का नाम आता है।

इसके अलावा विराट कोहली ने अपना 35वां शतक सिर्फ 200 पारियों में लगाया है, जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 35वां शतक 309 पारियों में लगाया था।

यह भी पढ़ें: आखिरी वनडे में भारत की आठ विकेट से जीत, कोहली का शानदार शतक

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia