लेह में बंद के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, बवाल के बीच लद्दाख महोत्सव रद्द
द्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने जैसे मुद्दों पर केंद्र के साथ प्रस्तावित वार्ता की तिथि घटाने की मांग के बीच लेह में बंद का आयोजन किया गया।

लेह में बंद के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद चार दिवसीय वार्षिक लद्दाख महोत्सव आखिरी दिन बुधवार को रद्द कर दिया गया। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने जैसे मुद्दों पर केंद्र के साथ प्रस्तावित वार्ता की तिथि घटाने की मांग के बीच लेह में बंद का आयोजन किया गया।
उपराज्यपाल कवीन्द्र गुप्ता को यहां महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होना था और यह महोत्सव रविवार को शुरू हुआ था।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन ने जारी लद्दाख महोत्सव के अंतिम दिन और समापन समारोह को अपरिहार्य कारणों से रद्द करने की घोषणा की है। प्रशासन स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक मंडलियों, पर्यटकों और लद्दाख के लोगों समेत सभी हितधारकों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त करता है।’’
प्रशासन ने जनता से सहयोग और समझदारी की अपील की। उसने महोत्सव में मिले भारी समर्थन और भागीदारी के लिए सभी का आभार जताया।
बयान में कहा गया है कि लद्दाख महोत्सव क्षेत्र के युवाओं और उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा कौशल को निखारने का मंच देता है। इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना है।
गौरतलब है कि लद्दाख के लेह शहर में बुधवार को लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) द्वारा प्रायोजित बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की और भाजपा बीजेपी कार्यालय और कई वाहनों पर हमला किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia