आज भारत में इस समय लगेगा चंद्र ग्रहण, बंद होने लगे मंदिरों के कपाट, जानें किन राशियों के लिए होगा शुभ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज का चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए अशुभ है तो कुछ के लिए बेहद शुभ होने वाला है। यह मेष, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए बेहद अच्छा माना गया है।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

साल का अंतिम चंद्रग्रहण थोड़ी ही देर में लगने जा रहा है। यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जो देशभर में साफ दिखाई देगा। ऐसे में इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य होगा। चंद्र ग्रहण रात 9:58 बजे शुरू होगा और रात 1:26 बजे (8 सितंबर) समाप्त होगा। इसकी कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट रहेगी।

चंद्रग्रहण को लेकर मंदिर बंद

उत्तराखंड के केदारनाथ में चंद्रग्रहण के सूतक काल के दौरान केदारनाथ धाम के कपाट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। चंद्रग्रहण के सूतक काल के दौरान बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं।


चंद्र ग्रहण इन 3 राशियों के लिए शुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज का चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए अशुभ है तो कुछ के लिए बेहद शुभ होने वाला है। यह मेष, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए बेहद अच्छा माना गया है। इन सभी राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन भी मधुर, खुशहाल और पॉजिटिव तरीके से बदलाव ला सकता है।

कहां-कहां चंद्र ग्रहण दिखाई देगा?

आज पूर्ण चंद्रग्रहण भारत समेत कई देशों में दिखाई देगा। इसमें पूर्वी अफ्रीका, सिडनी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई लंदन, टोक्यो, यूरोप के अधिकांश भागों, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के कुछ भागों में दिखेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia