Exit Poll Results 2023: MP में किसकी बनेगी सरकार? जानें बीजेपी-कांग्रेस के हिस्से में कितनी-कितनी आ सकती हैं सीटें!

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को 230 निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही चरण में मतदान हुआ और करीब 71.11 प्रतिशत वोटिंग हुई। एग्जिट पोल के नतीजे मध्य प्रदेश के लिए मिले-जुले आए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। जिन 5 राज्यों के नतीजे आएंगे उन्में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना शामिल है। तेलंगाना में आज वोटिंग हुई है। वहीं अब अलग अलग न्यूज चैनल और एजेंसियों का एग्जिट पोल सामने आ रहा है।

MP को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े

इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 से 162 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस के हिस्से में 68 से 90 सीटों का अनुमान जताया गया है। जबकि अन्य को शून्य से 3 सीटों का अनुमान है। मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है।

TV 9-Polstrat के Exit पोल में कांग्रेस को 111-121, बीजेपी को 106-116 और अन्य को 08 सीटें मिलने का अनुमान है।

रिपल्बिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में BJP को 118-130 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 97-107 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।

जन की बात का एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में किसी को भी बहुमत नहीं। बीजेपी को 100 से 123 और कांग्रेस को 102 से125 सीटों का अनुमान लगाया गया है। अन्य के हिस्से में शून्य से 5 सीटें आ सकती हैं।

एबीपी-सी वोटर ने मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए 88 से 112 सीटों की अनुमान लगाया है। वहीं कांग्रेस के खाते में 113 से 137 जाने की संभावना जताई है। अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है।

न्यूज 24-चाणक्य ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को 139 से 163 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 62 से 86 सीटों मिलने की संभावना जताई है। अन्य के खाते में 1 से 9 सीटों की बात कही गई है।


230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में इस समय बीजेपी की सरकार और शिवराज चौहान मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश में 17 नवंबर को 230 निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही चरण में मतदान हुआ और करीब 71.11 प्रतिशत वोटिंग हुई।

कैसे कराए जाते हैं एग्जिट पोल

एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है। सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia