मोदी सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हटाई एसपीजी सुरक्षा, जानिए क्या है मामला

मोदी सरकार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा हटा दी है। अब मनमोहन सिंह को जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी गई स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा वापस ले ली। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। गृह मंत्रालय के अनुसार, सभी एजेंसियों से इनपुट्स लेकर नियमित मूल्यांकन करने के बाद मनमोहन सिंह को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वर्तमान सुरक्षा समीक्षा समय-समय पर और पेशेवर तरीके से की जाने वाली प्रक्रिया है जो पूरी तरह से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए पेशेवर मूल्यांकन पर आधारित है। मनमोहन सिंह को दी गई जेड प्लस सुरक्षा बनी रहेगी।”


देश के चुनिंदा राजनेताओं की सुरक्षा में तैनात रहने वाला उत्कृष्ट एसपीजी बल अब सिर्फ चार लोगों- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सुरक्षा प्रदान करेगा। खतरे की आशंका को देखते हुए पूर्व पीएम और उनके परिवार के लोगों सुरक्षा कवर दिया जाता है। बता दें कि इससे पहले मनमोहन सिंह की बेटियों ने खुद को सुरक्षा कवर से अलग कर लिया था।

इसे पहले केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और वीपी सिंह का सुरक्षा कवर हटाया था। हाल ही में गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद यादव समेत कई बड़े नेताओं की सुरक्षा कवर की समीक्षा कर सुरक्षा घटाई थी। उनमें आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी शामिल थे। यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा और एलजेपी सांसद चिराग पासवान और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा भी घटाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव, राजीव प्रताप रूडी और चिराग पासवान की सुरक्षा में मोदी सरकार ने की कटौती, मचा घमासान

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Aug 2019, 1:13 PM