बिहार की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें पीएम मोदी, हमारी योजना की नकल कर रहे हैं CM: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी जी बिहार की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें। चुनाव से पहले कुछ किश्तें देकर दिखावा करेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल योजनाओं की नकल करने में माहिर हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमारी 'माई-बहन-मान योजना' के बाद हमें अंदाजा था कि मुख्यमंत्री हमारी योजना की नकल करेंगे, और वही हुआ।
मोदी जी बिहार की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें- तेजस्वी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "मोदी जी बिहार की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें। चुनाव से पहले कुछ किश्तें देकर दिखावा करेंगे, लेकिन चुनाव के बाद 10,000 रुपये देने का जो वादा कर रहे हैं, दरअसल वे लोगों से वही पैसा वापस ले लेंगे।
बिहार में महिलाओं के साथ रोज़ बलात्कार हो रहे हैं- तेजस्वी
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई और कहा, "बिहार में महिलाओं के साथ रोज़ बलात्कार हो रहे हैं। पिछले एक महीने का डेटा निकालकर देखिए। खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। मेरे घर और यहां तक कि मुख्यमंत्री के घर के बाहर भी गोलियां चल रही हैं, लेकिन आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं।
'बिहार सरकार केवल आरजेडी की योजनाओं की नकल कर रही है'
तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के पास कोई विजन नहीं है और वे केवल आरजेडी की योजनाओं की नकल कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि किसने उनके लिए वास्तव में काम किया है और किसने केवल वादे किए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia