नेपाल हिंसा: खड़गे बोले- हमारे नागरिक जो नेपाल में फंसे हुए हैं, उन्हें वापस लाया जाए, यह सरकार की जिम्मेदारी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कल हमने विदेश सचिव से नेपाल के बारे में बात की। हम चाहते हैं कि हमारे नागरिक जो नेपाल में फंसे हुए हैं, उन्हें वहां से वापस लाया जाए। यह विदेश मंत्रालय और सरकार की जिम्मेदारी है।

फोटो: PTI
i
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल की सेना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद कर्फ्यू लगा दिया है। देशभर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद सेना ने कहा कि बुधवार शाम पांच बजे से बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

नेपाल में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच काठमांडू में कई भारतीय और विदेशी पर्यटक फंस गए हैं। हिंसा को देखते हुए नागरिकों ने भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और हम बेहद डरे हुए हैं।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कल हमने विदेश सचिव से नेपाल के बारे में बात की। हम चाहते हैं कि हमारे नागरिक जो नेपाल में फंसे हुए हैं, उन्हें वहां से वापस लाया जाए। यह विदेश मंत्रालय और सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने उन्हें वापस लाने का वादा किया है क्योंकि अब कोई और रास्ता नहीं है... यह उनका काम है। हमारे लोगों को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाना चाहिए, यही हमारा कहना है।"


गौरतलब है कि नेपाल के हालात पर भारत की भी नजर है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए नेपाल की अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबर साझा किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि नेपाल की स्थिरता और शांति भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने से भारत आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द हैं और बिहार-यूपी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia