स्वतंत्रता दिवस पर NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, पहले दिन ही इतने लाख यूजर्स ने कराया एक्टिवेट

NHAI के मुताबिक, 15 अगस्त की शाम 7 बजे तक करीब 1.4 लाख यूजर्स ने एनुअल पास खरीदा और सक्रिय कर लिया, जबकि टोल प्लाज़ाओं पर लगभग 1.39 लाख लेन-देन दर्ज किए गए।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ड्राइवरों और यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। अब देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों और नेशनल एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान को आसान बनाने के लिए FASTag Annual Pass आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह पास देशभर में लगभग 1,150 टोल प्लाज़ाओं पर मान्य होगा।

इस सालाना पास की बुकिंग और एक्टिवेशन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू कर दी गई। खास बात यह है कि इसे यूजर्स घर बैठे ऑनलाइन ही बुक और एक्टिवेट कर सकते हैं। लॉन्चिंग के पहले ही दिन इस पहल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। NHAI के मुताबिक, शाम 7 बजे तक करीब 1.4 लाख यूजर्स ने एनुअल पास खरीदा और सक्रिय कर लिया, जबकि टोल प्लाज़ाओं पर लगभग 1.39 लाख लेन-देन दर्ज किए गए।

ऐप और हेल्पलाइन से मिलेगा सपोर्ट

यात्रियों को सुविधा देने के लिए NHAI ने हर टोल प्लाज़ा पर अधिकारी और नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। इसके साथ ही शिकायतों और तकनीकी समस्याओं को हल करने के लिए 1033 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन को और मजबूत किया गया है, जहां अब 100 से अधिक अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं। फिलहाल राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप पर हर समय 20–25 हजार यूजर्स सक्रिय रूप से इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं।

कितना है खर्च और किसके लिए मान्य है पास?

  • FASTag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपये तय की गई है। यह पास या तो 1 साल तक या फिर 200 ट्रिप्स (जो भी पहले पूरा हो) तक के लिए वैध रहेगा।

  • यह सुविधा सिर्फ निजी वाहनों (कार, जीप और वैन) के लिए लागू है।

  • कमर्शियल वाहनों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

  • इसे NHAI की आधिकारिक वेबसाइट और राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप से ही खरीदा जा सकता है।

एक्टिवेशन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप खोलें और "Annual Toll Pass" टैब पर क्लिक करें।

  • "Activate" बटन दबाकर प्रक्रिया शुरू करें।

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

  • मोबाइल पर आए OTP को भरें।

  • अब पेमेंट गेटवे पर जाकर 3,000 रुपये का भुगतान करें।

  • भुगतान के 2 घंटे के भीतर आपका FASTag Annual Pass सक्रिय हो जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia