नीतीश कुमार के मंत्री पर यूट्यूबर से मारपीट का आरोप, सरकार पर बरसे तेज प्रताप यादव, कहा- सीएम यहां कोमा मे हैं…
तेज प्रताप यादव ने कहा, "ये बीजेपी और JDU का गुंडा राज है। मुख्यमंत्री कोमा में जा चुके हैं, अब उनसे सरकार नहीं चल रही है।"

बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर यूट्यूबर की पिटाई करने का आरोप लगा है। इस मामले में बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "ये बीजेपी और JDU का गुंडा राज है। मुख्यमंत्री कोमा में जा चुके हैं, अब उनसे सरकार नहीं चल रही है।"
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को अशोभनीय व्यवहार बताया। उन्होंने मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री ने पत्रकार की मां और बहनों के लिए भी अपशब्द कहे, लेकिन अब तक पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। उन्होंने मांग की कि मंत्री पर न केवल प्राथमिकी दर्ज हो, बल्कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाए।
तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पत्रकार भी किसी का बेटा या भाई होता है। उससे मारपीट की गई। मैंने पहले कभी किसी मंत्री को पत्रकार के साथ इस तरह अशोभनीय व्यवहार और मारपीट करते नहीं देखा। यह कैसा प्रशासन है? अगर कानून सबके लिए बराबर है, तो मंत्री के खिलाफ अब तक प्राथमिकी क्यों नहीं हुई?’’
आरजेडी नेता ने इस दौरान एक कथित वीडियो भी दिखाया, जिसमें मंत्री को पत्रकार पर चिल्लाते देखा जा सकता है।
क्या है मामला?
जाले विधानसभा क्षेत्र में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय पत्रकार दिवाकर सहनी ने जब नीतीश सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक जीवेश कुमार से सवाल किया तो भड़क उठे। मंत्री ने पत्रकार का मोबाइल छीनने का आदेश दिया और उसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia