नए संसद भवन पर नीतीश कुमार ने उठाए सवाल, कहा- संसद की नई इमारत की जरूरत नहीं, यह पुराना इतिहास बदलने जैसा

नीतीश कुमार ने नए संसद भवन की जरूरत पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि इसकी क्या जरूरत थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर नेताओं की ओर से बयान बाजी जारी है। कई विपक्षी दलों ने 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का बॉयकॉट करने का फैसला लिया है। इस बीच अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। नीतीश कुमार ने नए संसद भवन की जरूरत पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि इसकी क्या जरूरत थी।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भला इस नए संसद भवन की क्या जरूरत थी। पुरानी बिल्डिंग से इतिहास जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हमेसा कहते आए हैं कि ये लोग जो सत्ता में बैठे हैं वो देश का पूरा इतिहास बदल देंगे।

नीति आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं लेने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उस बैठक में जाने का कोई मतलब नहीं है। सीएम ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने की नाराजगी फिर जताई। वहीं साफ किया कि वो नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia