तेल की कीमतों में लगी आग! लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के भी दाम बढ़े, जानें नए रेट

पेट्रोल डीजल की कीमत में एक बार फिर आग लगी है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी कर दी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर आग लग गई है। देश में आज फिर पेट्रोल- डीजल के दामों बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच दिनों में चौथी बढ़ोतरी देख रहे डीजल में आज सीधे 75 पैसों की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, पेट्रोल देशभर के शहरों में 20 से 22 पैसों तक महंगा हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.39 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.57 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.47 रुपये और डीजल की कीमत 97.21 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.87 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.67 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 99.15 रुपये लीटर है तो डीजल 94.17 रुपये लीटर है।


बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच दिल्ली में डेंगू कहर बरकरार, अकेले सितंबर महीने में 149 मामले दर्ज

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Sep 2021, 10:02 AM