पटना: CWC की बैठक में दो प्रस्ताव पारित, जयराम रमेश बोले- देश में सुनियोजित तरीके से की जा रही है वोट चोरी
जयराम रमेश ने कहा कि CWC की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सुनियोजित तरीके से वोट चोरी की जा रही है और यह सिर्फ एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।
पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कांग्रेस से सीनियर लीडर मौजूद रहे। 51 लोगों ने बैठक को संबोधित किया। वहीं इस बैठक में 2 प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में 2 प्रस्ताव पारित किए गए
बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वेणुगोपाल ने कहा कि आज दो प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होंने कहा कि जो दो प्रस्ताव पारित किए गए उन्में एक राजनीतिक और दूसरा वोट चोरी को लेकर था।
वोट चोरी पर राहुल गांधी एक के बाद एक बम फोड़ेंगे: जयराम रमेश
वहीं जयराम रमेश ने कहा कि CWC की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जयराम रमेश ने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी एक के बाद एक बम फोड़ेंगे और इसकी शुरुआत महादेवपुरा और आलंद जैसे क्षेत्रों में हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सुनियोजित तरीके से वोट चोरी की जा रही है और यह सिर्फ एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।
जयराम रमेश ने कहा कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देते हुए कांग्रेस ने 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक देश भर में पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर जुटाने का फैसला लिया है। ये हस्ताक्षर चुनाव आयोग को सौंपे जाएंगे, ताकि आयोग को जवाबदेह बनाया जा सके।
जयराम रमेश ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "आयोग अब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की कठपुतली बन गया है।"
भारत की विदेश नीति को लेकर भी सरकार की आलोचना
जयराम रमेश ने भारत की विदेश नीति को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति बुरी तरह विफल रही है। पहले अमेरिका और चीन के साथ रिश्तों में खटास आई, और अब खबर आई है कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ सुरक्षा समझौता कर लिया है। पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भी भारत के संबंध पहले जैसे नहीं रह गए हैं। जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री जिन 'दोस्तों' पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भरोसा करते थे, वही अब उन्हें असहज स्थिति में डाल रहे हैं।
आर्थिक मोर्चे पर सरकार फेल
आर्थिक मोर्चे पर बात करते हुए जयराम रमेश ने नोटबंदी और जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए ‘दोहरा झटका’ बताया। उन्होंने कहा कि 2017 में लागू किया गया जीएसटी बिना तैयारी के थोपा गया और इसका खामियाज़ा देश की आम जनता और राज्य सरकारों को भुगतना पड़ा। कांग्रेस लंबे समय से जीएसटी 2.0 की मांग करती रही है, लेकिन सरकार ने 8 साल तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आज जब सरकार मजबूरी में दरें घटा रही है, तो भी आमदनी नहीं बढ़ी है और राज्यों को मुआवजा तक नहीं मिल रहा है।
जाति जनगणना पर सरकार चुप क्यों?
जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले आठ सालों से जाति जनगणना के सवाल पर चुप रही और अब चुनावी दबाव में आकर कह रही है कि 2027 में जनगणना करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के निरंतर दबाव का ही परिणाम है। जयराम रमेश ने अंत में कहा कि यह प्रस्ताव कांग्रेस कार्यसमिति में सर्वसम्मति से पारित हुआ है और इसकी पृष्ठभूमि साफ तौर पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इन तमाम मुद्दों को समझे और सरकार से सवाल करे।
बिहार से ही इस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई छेड़ी जाएगी: कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी प्रेस कांफ्रेंस में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इस बैठक का फोकस बिहार था और वोट चोरी का सवाल था। उन्होंने कहा कि जब आज लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, बिहार से ही इस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई छेड़ी जाएगी। कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी का संकल्प दोहराता हूं कि कांग्रेस वन पर्सन वन वोट के संविधान प्रदत्त हक को खत्म नहीं होने देना है। जो सरकार वोट चोरी से बनेगी वो जमीन की चोरी करेगी, वो पेपर लीक करेगी, वो देश के जल, जंगल, जमीन को दोस्तों से चुरवाएगी। वोट चोरी की सरकार जमीन चोर है।
बिहार में होने वाला एक भी एग्जाम ऐसा नहीं है जहां चोरी से ना हुआ हो: कन्हैया
बिहार में होने वाला एक भी एग्जाम ऐसा नहीं है जहां चोरी से ना हुआ हो। ये सरकार रोजगार चोरी है। बिहार में हर दिन कानून व्यवस्था बिगड़ रहा है। ये सुशासन नहीं है ये कुशासन है। प्रशासन लंबी छुट्टी पर चली गई है ऐसा लगता है। कन्हैया कुमार ने कहा कि वोट चोरी की सरकार को अपराधी चलाते हैं बिहार इसका उदहारण है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia