पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की मां हीरा बा, प्रधानमंत्री ने नम आंखों से दी मुखाग्नि

पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हीरा बा का शुक्रवार तड़के साढ़े 3 बजे निधन हो गया।

इस दुखद खबर सुनने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।


प्रधानमंत्री की मां को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। साथ ही उन्हें कफ की शिकायत भी थी। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। गुरुवार को अस्पताल ने बयान जारी किया था। बयान में अस्पताल ने कहा था कि  उनकी तबीयत में सुधार है। लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Dec 2022, 10:09 AM