लखीमपुर खीरी जा रहीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेस बोली- न्याय तो अब होकर रहेगा योगी जी

कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि ये रौद्र रूप है नारी का, दहन करेगी अहंकार। यूपी की सड़कें बीजेपी के घटियापन की गवाह बनी है। प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा के साथ बीजेपी की गुलाम पुलिस का रवैया अमानवीयता की हद है। किसान को न्याय तो हम दिलाकर रहेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के बाद सियासी संग्राम जारी है। वहीं देर रात में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए निकलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रियंका गांधी कल रात लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं थी। पुलिस ने प्रियंका को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में ले लिया गया। सके साथ ही कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को भी हिरासत में लिया गया है।

कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि ये रौद्र रूप है नारी का, दहन करेगी अहंकार। यूपी की सड़कें बीजेपी के घटियापन की गवाह बनी है। प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा के साथ बीजेपी की गुलाम पुलिस का रवैया अमानवीयता की हद है। किसान को न्याय तो हम दिलाकर रहेंगे।


एक और ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि मैं उन किसानों से महत्वपूर्ण नहीं हूं, जिनको तुमने मारा है।" प्रियंका गांधी के ये भाव बता रहे हैं कि वो किस दर्द और पीड़ा के साथ किसानों से जुड़ी हुई है और रातभर सड़कों पर उतरी है। न्याय तो अब होकर रहेगा जोगी जी।

एक और ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ ये बर्ताव भाजपाई की कायरता का प्रतीक है और प्रियंका गांधी का डटकर खड़े हो जाना साहस का। विजय साहस की होगी।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: केंद्रीय मंत्री के बेटे के ऊपर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप, दो की मौत, कई घायल, इलाके में बवाल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia