दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक: कांग्रेस ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी को घेरा, कहा- सरकार निकम्मी हैं
उदित राज ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि यह कैसे संभव है कि एक ही दिन में प्रदूषण अचानक बढ़ गया? बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही निकम्मी हैं और सिर्फ दोषारोपण का खेल खेलती हैं।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र और दिल्ली की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उदित राज ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी को घेरते हुए कहा, "जब दिल्ली में बीजेपी सत्ता में नहीं थी, तब वह तरह-तरह की बातें करती थी। अब सत्ता में होने के बावजूद पंजाब को बहाना बनाकर अपनी नाकामी छिपा रही है। दीपावली के बाद से दिल्ली में स्मॉग और प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन सरकार के पास कोई ठोस जवाब या समाधान नहीं है।"
उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि एक ही दिन में प्रदूषण अचानक बढ़ गया? बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही निकम्मी हैं और सिर्फ दोषारोपण का खेल खेलती हैं। सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही जनता के कल्याण के लिए समर्पित है।
उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उदित राज ने कहा, "प्रधानमंत्री, कैबिनेट और बड़े अधिकारी सभी यहीं हैं। सभी को मिलकर इस संकट का समाधान करना चाहिए, लेकिन बीजेपी इसे मैनेज करने में पूरी तरह विफल रही है।"
गौरतलब है कि दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है। त्योहार के बाद राजधानी की हवा इतनी खराब हो गई कि बुधवार सुबह पूरे इलाके पर धुंध की मोटी चादर छा गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में गिरावट कोई नई बात नहीं है। हर साल सर्दियों की शुरुआत में राजधानी घने स्मॉग की चपेट में आ जाती है। इस बार भी दीपावली के तुरंत बाद हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा बढ़ गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia