दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, कई जगह AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल, आंखों में जलन की भी शिकायत

दिल्ली में लगातार खराब होती हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गले में खराश, सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।

फोटो:विपिन
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और हालात चिंताजनक बने हुए हैं। राजधानी के ज़्यादातर इलाके पिछले कई दिनों से रेड जोन में हैं। हवा में फैली धुंध और धूल अब साफ़ तौर पर दिखाई देने लगी है। सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात में कोई बड़ा सुधार नहीं दिख रहा है।

गुरुवार सुबह 6 बजे लिए गए आंकड़ों के अनुसार, विवेक विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 412 और आनंद विहार का AQI 404 रिकॉर्ड किया गया दोनों ही ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं। वहीं, दिल्ली का ओवरऑल AQI 347 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। करीब 32 इलाकों में भी AQI 300 से 400 के बीच पाया गया।

बढ़ते प्रदूषण से बिगड़ रही सेहत

लगातार खराब होती हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गले में खराश, सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। कई लोग अब एहतियात के तौर पर मास्क पहन रहे हैं और बिना ज़रूरत घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। सबसे अधिक असर बुजुर्गों, बच्चों और सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों पर देखा जा रहा है।

इन इलाकों में AQI 400 के पार

  • विवेक विहार- 412

  • आनंद विहार- 404

  • अक्षरधाम- 409

इसके अलावा, कई इलाके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हैं:

  • अलीपुर – 363

  • अशोक विहार – 381

  • आया नगर – 312

  • बवाना – 382

  • बुराड़ी क्रॉसिंग – 363

  • मथुरा रोड – 227

  • द्वारका सेक्टर-8 – 360

  • जहांगीरपुरी – 383

  • आईटीओ – 359

  • लोधी रोड – 316

  • नरेला – 360

  • नेहरू नगर – 362

  • आईजीआई एयरपोर्ट -305

  • IHBAS दिलशाद गार्डन-360

  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम -349

  • मेजय ध्यानचंद स्टेडियम -319

  • मंदिर मार्ग -342

  • मुंडका -359

  • नजफगढ़- 333

  • नॉर्थ कैंपस-347

  • ओखला फेस-2 -347
    आदि कई क्षेत्रों में AQI 300 से ऊपर बना हुआ है।

अब सर्दी ने भी दस्तक दी

दिल्ली में अब सर्द हवाओं का असर महसूस होने लगा है। सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला और तापमान में गिरावट जारी है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 18°C रहने का अनुमान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia