दिल्ली में पोस्टर वॉर! 'क्या भारत के PM पढ़े-लिखे होने चाहिए?' AAP दफ्तर के बाहर समेत कई जगहों पर लगे पोस्टर

इन पोस्टरों पर लिखा है ‘क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए?’ पोस्टर में नाम भले न लिखा गया हो, लेकिन साफ हो जाता है कि ये पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है।

फोटो: @AamAadmiParty
फोटो: @AamAadmiParty
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच पोस्टर वॉर चल रही है। इसी कड़ी में आज आप के दफ्तर के बाहर समेत कई जगहों पर नए पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है ‘क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए?’ पोस्टर में नाम भले न लिखा गया हो, लेकिन साफ हो जाता है कि ये पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है।

पिछली बार की तरह इस बार भी पोस्टरों में छापने वाली प्रेस का नाम नहीं है। माना जा रहा है कि ऐसे में दिल्ली पुलिस एक बार फिर केस दर्ज कर सकती है। पिछली बार दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और खंभों पर लगे पोस्टरों के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि 100 प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पोस्टरों में से एक में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' लिखा हुआ था। पुलिस ने शहर के कई हिस्सों से 2,000 से अधिक पोस्टर हटाए थे।

मोदी के खिलाफ पोस्टबाजी के एक दिन बाद बीजेपी की तरफ से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia