प्रियंका गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- पेट्रोल-डीजल खरीदते समय याद रखें, टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपए कमा चुक है सरकार

प्रियंका गांधी नेकहा कि हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है। हर रोज जब महंगा तेल-सब्जी खरीदें तब याद रखिए इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है। हर रोज जब महंगा तेल-सब्जी खरीदें तब याद रखिए इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई, लेकिन खबरों के अनुसार मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमाते हैं।

राहुल गांधी ने भी बढ़ते दामों पर घेरा था

वहीं गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि देश की जनता के साथ घिनौना मजाक चल रहा है। उन्होंने कहा था, ‘‘केंद्र सरकार हमारी जनता के साथ घिनौना मजाक कर रही है।’’


आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल दोनों 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपये और डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर बिक रही है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 112.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 107.45 प्रति लीटर और 103.92 प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 98.73 प्रति लीटर और 99.92 प्रति लीटर है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग! एक बार फिर बढ़े दाम, जानें नए रेट?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia