राहुल ने SSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर सरकार को घेरा, बोले- वोट चोरी से सत्ता में आई, युवाओं की चिंता नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में बीजेपी ने हमारे युवाओं के भर्ती परीक्षा से नौकरी मिलने तक के सफर को पेपर लीक माफियाओं के हवाले कर दिया है। बीजेपी-आरएसएस ने शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि लाठीचार्ज डरपोक सरकार की पहचान है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को देश के युवाओं की चिंता नहीं है क्योंकि वह वोट चुराकर सत्ता में आई है। परीक्षा के बेहतर संचालन की मांग को लेकर हजारों छात्र और शिक्षक रविवार को रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जहां उन पर लाठीचार्ज किया गया।
वोट चोर सरकार को युवाओं की चिंता नहीं
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज शर्मनाक ही नहीं, बल्कि एक डरपोक सरकार की पहचान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं ने सिर्फ़ अपना हक़ मांगा था - रोज़गार और न्याय। मिली क्या? लाठियां।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘साफ है कि मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की। हो भी क्यों? यह सरकार जनता के वोटों से नहीं, बल्कि वोट चुराकर सत्ता में आई है।’’
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘पहले वोट चुराएंगे, फिर परीक्षा चुराएंगे, फिर नौकरियां चुराएंगे, फिर आपका हक और आवाज- दोनों कुचल देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों, आपका वोट इन्हें चाहिए ही नहीं, इसलिए आपकी मांगें कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी। अब वक्त है- डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का।’’
भर्ती परीक्षा पेपर लीक माफियाओं के हवाले
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एसएससी अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग की निंदा की और दावा किया कि देश के युवाओं का भविष्य चोरी करना मोदी सरकार की आदत बन चुकी है। खड़गे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘देश के युवाओं का भविष्य चोरी करना मोदी सरकार की आदत बन चुकी है। दिल्ली के रामलीला मैदान में एसएससी परीक्षाओं में धांधली के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर मोदी सरकार की कठपुतली पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज घोर निंदनीय है।’’
इसे भी पढ़ेंः देश के युवाओं का भविष्य चोरी करना मोदी सरकार की आदत, भर्ती परीक्षा पेपर लीक माफियाओं के हवाले: खड़गे
उन्होंने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में बीजेपी ने युवाओं के भर्ती परीक्षा से नौकरी मिलने तक के सफ़र को पेपर लीक माफियाओं के हवाले कर दिया है। खड़गे ने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस ने शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश के युवा आक्रोशित हैं, अब देश के युवा ये अन्याय नहीं सहेंगे।’’
छात्रों पर लाठीचार्ज अमानवीय और शर्मनाक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज में भर्ती प्रक्रियाओं और परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे एसएससी छात्रों पर पुलिस बल प्रयोग अमानवीय और शर्मनाक है।’’ उन्होंने दावा किया कि हर परीक्षा में धांधली, हर भर्ती में घोटाला और पेपर लीक से पूरे देश के युवा त्रस्त हैं और बीजेपी राज में भर्ती प्रक्रियाओं और परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उसे ठीक करने और युवाओं की बात सुनने की जगह उनपर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रों पर क्रूरता बरतने के बजाय उनकी बात सुनी जानी चाहिए।’’
पुलिस ने महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया
बता दें कि एसएससी की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के विरोध में रविवार को रामलीला मैदान में हजारों छात्र एकत्र हुए थे। बाद में पुलिस द्वारा बल का प्रयोग कर उन्हें हटाया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया। कुछ छात्राओं को खींचा गया और धक्का-मुक्की की गई, जिससे कई लोग घायल भी हुए। हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज के आरोप का खंडन किया है। वहीं, अभ्यर्थियों ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे प्रदर्शन स्थल की बिजली काट दी गई। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया। कुछ छात्राओं को खींचा गया और धक्का-मुक्की की गई, जिससे कई लोग घायल भी हुए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia