राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

पंजाब में लगातार बारिश और पहाड़ी राज्यों से आ रहे पानी ने बाढ़ ने हालात को गंभीर बना दिया है। जालंधर सहित दस जिले, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन और मोगा भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं।

राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की
i
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ की भयावहता पर चिंता व्यक्त करते हुए व्यापक तबाही को पीड़ादायक बताया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से मिशन मोड में काम करने की अपील करते हुए किसानों, मजदूरों, पशुपालकों और आम नागरिकों को तुरंत और प्रभावी सहायता देने की मांग की है।

कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुई जनहानि और व्यापक तबाही बेहद दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और फंसे हुए सभी लोगों की सलामती की कामना करता हूं। केंद्र और राज्य सरकार से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और अधिक तेजी और मजबूती लाई जाए।"


राहुल गांधी ने आगे कहा, बर्बादी की भयावहता को देखते हुए सरकार को मिशन मोड में काम करना होगा। किसानों, मजदूरों, पशुपालकों और आम नागरिकों को तुरंत और प्रभावी सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि राहत कार्य ही इस समय आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो। यही आपका एकमात्र दायित्व है। हमें मिलकर पंजाब के लोगों ।का हाथ थामना है।

इसे भी पढ़ेंः पंजाब में बाढ़ का भयावह रूप, रौद्र नदियां और लबालब बांध, मौसम की अति या लापरवाही का नतीजा!

पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ ने हालात को गंभीर बना दिया है। जालंधर सहित दस जिले, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन और मोगा बाढ़ की चपेट में हैं। इस बीच जालंधर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने अलर्ट जारी किया है। भाखड़ा, पोंग, और रणजीत सागर डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सतलुज, ब्यास, और रावी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। वहीं लुधियाना में भी आज लगातार बारिश के कारण पूरे शहर में भारी जलभराव हो गया। सड़कों, गलियों और रिहायशी इलाके पूरी तरह डूब गए।

इसे भी पढ़ेंः पंजाब में बाढ़ से हालात भयावह, 14 जिलों में हालत गंभीर, 1,018 गांव जलमग्न, सेना-वायुसेना, NDRF बचाव कार्य में जुटे