निलंबित सांसदों के पक्ष में राहुल गांधी ने किया मार्च, बोले- सदन में दबाई जा रही आवाज, ये लोकतंत्र की हत्या

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। जनता से जुड़े जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहता है, उन पर हमें बहस नहीं करने दिया जाता। जहां विपक्षी सांसद आवाज उठाने की कोशिश करते हैं, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन
user

नवजीवन डेस्क

राज्यसभा से निलंबित किए गए 12 विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में एकजुटता दिखाते हुए आज कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के दोनों सदन के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना सांसद संजय राउत सहित कई विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित सांसदों के समर्थन में मार्च में शामिल हुए।

निलंबित सांसदों के पक्ष में राहुल गांधी ने किया मार्च, बोले- सदन में दबाई जा रही आवाज, ये लोकतंत्र की हत्या
फोटोः विपिन

मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी ने राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर सवाल उठाते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने इसे आवाज दबाने की कोशिश बताते हुए लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते, विपक्ष आवाज उठाने की कोशिश करता है तो निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है।

निलंबित सांसदों के पक्ष में राहुल गांधी ने किया मार्च, बोले- सदन में दबाई जा रही आवाज, ये लोकतंत्र की हत्या
फोटोः विपिन

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। जनता से जुड़े जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहता है, उन पर हमें बहस नहीं करने दिया जाता। जहां विपक्षी सांसद आवाज़ उठाने की कोशिश करते हैं, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है। प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं, लोकतंत्र को चलाने का यह कोई तरीका नहीं है।

निलंबित सांसदों के पक्ष में राहुल गांधी ने किया मार्च, बोले- सदन में दबाई जा रही आवाज, ये लोकतंत्र की हत्या
फोटोः विपिन

मार्च में शामिल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पिछले सत्र में जो हुआ उसे इस सत्र में उठाया गया, जबकि इस सत्र में इसका कोई ताल्लुक़ नहीं है। सदन के अंदर हम पिकनिक करने नहीं आते हैं, सदन में हम आम लोगों का मुद्दा उठाने के लिए आते हैं। अरूण जेटली ने भी कहा था कि सदन को भंग करना भी लोकतंत्र का एक औज़ार है।

निलंबित सांसदों के पक्ष में राहुल गांधी ने किया मार्च, बोले- सदन में दबाई जा रही आवाज, ये लोकतंत्र की हत्या
फोटोः विपिन

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia