राजस्थानः कांग्रेस का अरावली और मनरेगा के मुद्दे पर आंदोलन का ऐलान, 27 दिसंबर से शुरू करेगी जनजागरण अभियान

अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत 27 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर पैदल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता 'मनरेगा' को कमजोर करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे और 28 दिसंबर को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां पैदल मार्च निकालेंगी।

राजस्थानः कांग्रेस का अरावली और मनरेगा के मुद्दे पर आंदोलन का ऐलान, 27 दिसंबर से शुरू करेगी जनजागरण अभियान
i
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान कांग्रेस ने अरावली पर्वत और मनरेगा के मुद्दे पर 27 दिसंबर से जन-जागरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नीत केंद्र की मोदी सरकार षड्यंत्र रचकर अरावली पर्वतमाला की गलत परिभाषा प्रस्तुत कर रही है और इसे खनन माफियाओं के हवाले करने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस ने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में बदलाव कर गरीबों से रोजगार का अधिकार छीनने का काम किया है। एक विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने कहा “कांग्रेस ने घोषणा की है कि इन दोनों मुद्दों के विरोध में प्रदेश भर में जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर जन-जागरण अभियान और विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।”


पार्टी के प्रदेश महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि यह अभियान 27 दिसंबर से शुरू होगा।उन्होंने बताया कि इसके तहत 27 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत पैदल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता 'मनरेगा' को कमजोर करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे और 28 दिसंबर को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां पैदल मार्च निकालेंगी और केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी। वहीं 30 और 31 दिसंबर को मंडल और नगर कांग्रेस कमेटियां कार्यक्रम करेंगी।

इसे भी पढ़ेंः राजस्थान के पर्यावरण और संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही है मोदी सरकारः अशोक गहलोत

एक दिन पहले बुधवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अरावली पर्वत मामले पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर अरावली को बेचने का जो षड्यंत्र रचा है और उच्चतम न्यायालय में जिस तरीके से इन्होंने अरावली को खत्म करने की पैरवी की है, उसका कांग्रेस विरोध करेगी। डोटासरा ने कहा कि हमने जिलों में मंडल और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अरावली के खिलाफ इस साजिश का पुरजोर विरोध करेगी।

इसे भी पढ़ेंः केंद्र और राज्य सरकार ने अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का षड्यंत्र रचा, कांग्रेस करेगी आंदोलन: डोटासरा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia