रेवाड़ी गैंगरेप: एसआईटी ने मास्टरमाइंड को दबोचा, 2 मददगार गिरफ्तार, 2 अब भी फरार

हरियाणा के रेवाड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों में से एक नीशू को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले दो आरोपियों दीनदयाल और डॉक्टर संजीव को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हरियाणा में बोर्ड टॉपर के साथ हुए गैंगरेप के मामले के तीन मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी प्रमुख नाजनीन भसीन ने कहा कि आरोपी निशू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य दो मुख्य आरोपियों सेना के जवान पंकज और मनीष को गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एसआईटी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि लड़की को अगवा कर उसे पानी में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद निशू ने ट्यूबवेल मालिक से कमरे की व्यवस्था करने के लिए संपर्क किया था।

उन्होंने कहा कि करीब सौ लोगों से पूछताछ की गई है और यह पता चला है कि यही कमरा कई अन्य गलत गतिविधियों में भी इस्तेमाल हुआ है। एसआईटी ने इसके पहले अपराध के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपियों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी।

पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिले में हुए गैंगरेप के मामले में ट्यूबवेल के कमरे के मालिक दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया। इसी कमरे में छात्रा से गैंगरेप किया गया था। पुलिस ने कहा कि दीनदयाल ने आरोपियों को कमरे की चाबी दी थी, जहां उन्होंने 12 सितम्बर को यह अपराध किया।पुलिस ने एक स्थानीय चिकित्सक संजीव कुमार को गिरफ्तार किया, जिसे आरोपियों ने बुधवार (12 सितम्बर) को गैंगरेप के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने पर बुलाया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सक ने पीड़िता का प्राथमिक उपचार किया था। उसे आरोपियों ने धमकी दी थी। उसने पीड़िता के साथ गैंगरेप की बात जानने के बाद भी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। पीड़िता का 12 सितम्बर को अपहरण कर लिया गया था और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया था। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म में करबी 12 लोग शामिल थे।

पीड़िता के परिवार ने रविवार को हरियाणा सरकार द्वारा भेजे गए दो लाख रुपये के मुआवजा चेक को लेने से इनकार कर दिया। पीड़िता की मां ने रेवाड़ी में कहा, “मेरी बेटी के साथ किए गए भयावह अपराध के लिए हरियाणा सरकार ने क्या यह कीमत लगाई है? हम मुआवजा लेने से इनकार करते हैं। हम अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं।”

इसे भी पढ़ें: रेवाड़ी गैंगरेप: 5 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से दूर, पीड़िता की मां ने जताई नाराजगी, मुआवजा राशि का चेक लौटाया

लड़की रेवाड़ी के एक अस्पताल में भर्ती है। चिकित्सकों ने कहा है कि उसकी हालत सुधर रही है लेकिन वह गहरे सदमे में है। मामले में पुलिस और प्रशासन की लचर कार्रवाई के आरोपों के निशाने पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के जालंधर में अपने प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और चंडीगढ़ लौटकर स्थिति की जानकारी ली।

चौतरफा आलोचना झेल रही खट्टर सरकार ने रविवार को रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया और उनकी जगह पर नए अधिकारी की तैनाती की। राजेश दुग्गल की जगह राहुल शर्मा को रेवाड़ी का नया एसपी तैनात किया गया है।

हरियाणा पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने के लिए आलोचना का सामना कर रही है। हरियाणा पुलिस ने शुरू में अधिकार क्षेत्र का हवाला दिया था, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी का और साक्ष्यों को जमा करने का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने इस बात को माना कि रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ की चूकों के कारण आरोपी भागने में कामयाब रहे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia