जम्‍मू-कश्‍मीर में NIA का बड़ा एक्शन, टेरर फंड‍िंग केस में 13 ठ‍िकानों पर छापेमारी

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन कश्मीर में एजेंटों की मदद कर रहे हैं, जो युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं। हम उन पर छापेमारी कर रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी की। एनआईए की टीमों के साथ सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस भी है। एनआईए ने जम्‍मू कश्‍मीर की 13 जगहों पर छापेमारी कर आतंकी फंडिंग गतिविधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई को अंजाम द‍िया गया है।

सूत्र ने कहा, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन कश्मीर में एजेंटों की मदद कर रहे हैं, जो युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं। हम उन पर छापेमारी कर रहे हैं। फिलहाल, एनआईए ने इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

गुरुवार को भी एनआईए ने जमात-ए-इस्लामी (JeI) के टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। यह सब घाटी में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों द्वारा आतंकी फंडिंग गतिविधियों पर शिकंजा कसने को लेकर क‍िया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia