'हरियाणा में BJP सरकार ने खनन माफिया को खुली छूट दे दी है, जिससे अरावली पर्वतमाला को पहुंच रहा है नुकसान'
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस स्थिति ने गांवों और रिहायशी इलाकों को असुरक्षित बना दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के उस्मापुर गांव में अंधाधुंध खनन जारी है।

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खनन माफिया को खुली छूट दे दी है, जिससे अरावली पर्वतमाला को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है।
सुरजेवाला ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अपने पहले के आदेश को स्थगित कर दिया है लेकिन उसके बावजूद हरियाणा में अरावली क्षेत्र में ‘ब्लास्टिंग’ और खनन पर कोई नियंत्रण नहीं है। कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस स्थिति ने गांवों और रिहायशी इलाकों को असुरक्षित बना दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के उस्मापुर गांव में अंधाधुंध खनन जारी है।
सुरजेवाला ने दावा किया कि गांव से मात्र 350 मीटर की दूरी पर ‘ब्लास्टिंग’ (पत्थर तोड़ने के लिए किया जाने वाला विस्फोट) हो रही है, जहां रोज़ाना लगभग 12 धमाके किए जाते हैं और प्रतिदिन 900 से अधिक डंपर खनिजों का परिवहन करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन धमाकों से घरों में दरारें पड़ गई हैं, गंभीर धूल प्रदूषण फैल रहा है और निवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पशुधन भी प्रभावित हुआ है।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने दावा किया कि 33.10 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र के लिए दी गई खनन अनुमति का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर अवैध खनन को नजरअंदाज करके पर्यावरण और लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें : अरावली के दर्द नहीं समझा तो टूट जाएगी भारत की रीढ़
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia