इस झील के पास था दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र, पहले भी कई बार यहां महसूस हो चुके हैं झटके
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के जिस इलाके में भूकंप का केंद्र था वहां आस पास एक झील है, जहां हर दो से तीन साल में भूकंप की घटनाएं होती रही हैं।

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था। भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। सुबह 5:36 बजे आया ये भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई पर था। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के जिस इलाके में भूकंप का केंद्र था वहां आस पास एक झील है, जहां हर दो से तीन साल में भूकंप की घटनाएं होती रही हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 2015 में भी इस इलाके में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार सुबह 8:02 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। बिहार में भी आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई, जबकि इसका केंद्र सीवान जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया। दिल्ली में झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद टूट गई। सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia