किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है सरकार, पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है BJP: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा, किसानों की जमीनों पर सरकार की नजर है। वह उसे हड़पना चाहती है और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों को सतर्क होना पड़ेगा।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है।

राकेश टिकैत ने कहा, ‘‘महापंचायत का उद्देश्य अधिकारियों को सचेत करना है। किसानों की जमीनों पर सरकार की नजर है। वह उसे हड़पना चाहती है और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों को सतर्क होना पड़ेगा। केंद्र सरकार की नजर किसानों की जमीनों पर है और किसानों को भी दिल्ली पर नजर रखनी पड़ेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक महापंचायत के माध्यम से हमने अधिकारियों को चेतावनी दे दी है। अगर उन्होंने अपनी सोच नहीं बदली तो हम महाआंदोलन करेंगे।’’ इस महापंचायत में हजारों किसान शामिल हुए।


वहीं दूसरी ओर राकेश टिकैत ने बरेली के नेहरू युवा केंद्र में आयोजित किसान महापंचायत में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी सही बोल रहे हैं। वोट चोरी तो 2014 के चुनाव से ही लोग करते आ रहे हैं। हमने तो पांच साल पहले ही कह दिया था कि वोट चोरी करके बेईमानी से सरकार सत्ता में आई है। रोजगार छीने जा रहे हैं। स्कूल बंद हो रहे हैं। यह सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia