कांवड़‍ यात्रा से आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें! कई रास्ते जाम, आज इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, श्रद्धालुओं के अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बोलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, ऊपरी रिज रोड, धौलाकुंआ, राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से लौटने और राजोकरी बोर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के तमाम सड़कों पर आज लंबा जाम लगा हुआ है। जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों के दिल्ली होते हुए अपने मूल स्थानों पर लौटने के कारण मंगलवार को मध्य, पूर्वी, पूर्वोत्तर दिल्ली और इसकी सीमाओं पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर उन लोगों को परेशानियों होगी जो ऑफिस के लिए रोजाना इन रास्तों से होकर गुजरते हैं।

इन रूटों पर हो सकती है दिक्कत

दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, श्रद्धालुओं के अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बोलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, ऊपरी रिज रोड, धौलाकुंआ, राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से लौटने और राजोकरी बोर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है।

इसके अलावा वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग एक से भी श्रद्धालुओं के आने तथा सिंघू बॉर्डर, अथवा मधुबन चौक, पीरागढ़ी तथा टिकरी बॉर्डर पर भी जाम लगने की संभावना है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर, रिंग रोड, मथुरा रोड, बदरपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार से कांवड़िये अपने मूल स्थानों पर लौटेंगे इसलिए उनके मार्गों पर कर्मी पहले ही तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे जिले में कांवड़ियों में ज्यादातर के अप्सरा बॉर्डर से लौटने की संभावना हैं, इसलिए वहां भारी तैनाती की गई है तथा अतिरिक्त पुलिस चौकियां लगाई गई हैं। जहां-जहां वे मंदिरों में जल अर्पित कर सकते हैं, उनका भी ध्यान रखा जा रहा है।’

इसे भी पढ़ें: मृणाल पाण्डे का लेख: आया सावन, देवता चले सोने, निकले कांवड़िये

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia