नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत में जुटे हजारों लोग, बीजेपी पर फूटा गुस्सा, महेश शर्मा के खिलाफ लगे नारे

त्यागी समाज की महापंचायत में जुटी भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया था। कई रास्तों को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया था। वहीं सांसद महेश शर्मा द्वारा कुछ लोगों द्वारा हिंसा की आशंका जताने पर उनके घर, अस्पताल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी के मामले को लेकर त्यागी समाज की विशाल महापंचायत हुई जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। महापंचायत के मंच से गौतमबुद्ध नगर के बीजेपी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। समाज के नेताओं ने एक तरह से बीजेपी को चेतावनी देते हुए सांसद शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

नोएडा में एक महिला से बदसलूकी मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज की आज की महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मंच से गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। नेताओं ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।


महापंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि श्रीकांत मामले में पुलिस ने दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है। इससे समाज के लोग आहत हैं। उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी मामले में उच्च स्तरीय जांच की जाए और सभी लोगों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं। इस मौके पर मौजूद त्यागी समाज के नेताओं ने आरोप लगाया कि श्रीकांत की पत्नी को पुलिस ने थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया गया, जिसका वो पुरजोर विरोध करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः 'गालीबाज' श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज की महापंचायत, BJP MP महेश शर्मा ने जताई हिंसा की आशंका, पुलिस को लिखा पत्र

त्यागी समाज की इस महापंचायत में पहुंची भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस ने भारी पुलिस बंदोबस्त किया था। कई रास्तों को ट्रैफिक के लिए बंद भी रखा गया। वहीं सांसद महेश शर्मा की मांग पर उनके घर, अस्पताल और आसपास भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। महापंचायत से पहले शर्मा ने पुलिस कमिश्नर चिट्ठी लिखकर हिंसात्मक गतिविधियों की आशंका जताई थी। महेश शर्मा ने लिखा है कि एक संगठन द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में शामिल कुछ असामाजिक तत्व हिंसात्मक घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और उनके घर पर कोई घटना हो सकती है।


हालांकि, इस मामले में त्यागी समाज की नाराजगी के बाद सांसद महेश शर्मा ने मामले को सलटाने भरपूर कोशिश की थी और कहा था कि उनका त्यागी समाज से किसी तरह का कोई द्वेष नहीं है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 93-बी स्थित सोसाइटी में महिला से अभद्रता के बाद इस घटना के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग उन्होंने एक जनप्रतिनिधि की हैसीयत से की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia