ट्रंप ने फिर कहा- मैंने रुकवाया भारत-पाक युद्ध, 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर दी थी ट्रेड की धमकी

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा के दौरान भी सरकार ने ट्रंप के दावों पर जवाब नहीं दिया। यहां तक कि लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया और यह कहा कि दुनिया में किसी ने भी भारत पर सीजफायर के लिए दबाव नहीं बनाया।

ट्रंप ने फिर कहा- मैंने रुकवाया भारत-पाक युद्ध, 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर दी थी ट्रेड की धमकी
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया है। ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़ा युद्ध होता। मैंने व्यापार रोकने की धमकी देकर 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर दोनों के बीच युद्ध को रुकवाया। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत-पाक युद्ध में 7 जेट मार गिराए गए थे।

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान के साथ युद्ध अगले स्तर का परमाणु युद्ध था। उन्होंने पहले ही 7 जेट मार गिराए थे- वह भयंकर था। मैंने कहा, 'क्या आप व्यापार करना चाहते हैं? अगर आप लड़ते रहे, तो हम आपके साथ कोई व्यापार या कुछ भी नहीं करेंगे, आपके पास इसे निपटाने के लिए 24 घंटे हैं। उन्होंने कहा, 'ठीक है, अब कोई युद्ध नहीं चल रहा है।' मैंने कई मौकों पर इसका इस्तेमाल किया। मैंने व्यापार और जो भी मुझे करना था, उसका इस्तेमाल किया।

ट्रंप ने कहा कि उनकी लिस्ट अब तक छह से सात युद्धों तक पहुंच चुकी है। ट्रंप ने बताया कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने ट्रेड टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल करके रोके। उन्होंने दोहराया कि मई 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को उन्होंने रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने अपनी लिस्ट में रूस-यूक्रेन युद्ध को भी शामिल कर लिया है, जिसे वह 'सेटल' करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि सात में से यह सबसे आसान होगा, लेकिन युद्ध में कुछ भी हो सकता है।


गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी 30 से ज्यादा बार भारत और पाकिस्तान पर दबाव बनाकर युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं। ट्रंप कहते रहे हैं कि दोनों देशों के बीच युद्ध खतरनाकर स्थिति में पहुंच गया था और कई लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। उनका दावा है कि उन्होंने व्यापार रोकने की धमकी देकर दोनों देशों को युद्ध रोकने पर सहमत किया।

इसे भी पढ़ेंः संसद में मोदी ने एक बार भी नहीं लिया ट्रंप का नाम, नहीं बताया कि क्यों लगातार कर रहे हैं सीजफायर कराने का दावा

वहीं, ट्रंप द्वारा 30 से ज्यादा बार दावा किये जाने के बावजूद भारत सरकार की ओर से अभी तक स्पष्ट तौर पर उनके दावों का खंडन नहीं किया गया है। भारत सरकार के अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के नेता यह दावा जरूर करते रहे हैं कि भारत ने किसी के दबाव में युद्धविराम नहीं किया, लेकिन किसी ने भी एक बार यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं या गलत दावा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप ने फिर दोहराया अपना दावा, राहुल गांधी बोले- ...इसलिए चुप हैं प्रधानमंत्री


यहां तक विपक्ष के चौतरफा घेरने पर सरकार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संसद में चर्चा कराने पर राजी जरूर हो गई, लेकिन ट्रंप के दावों को लेकर विपक्ष के सवालों के जवाब उसने नहीं दिए। यहां तक कि लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया और यह कहा कि दुनिया में किसी ने भी भारत पर सीजफायर के लिए दबाव नहीं बनाया। हालांकि, यह भी सच्चाई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा डोनाल्ड ट्रंप ने ही की थी। उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद भारत और पाकिस्तान की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई थी।

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने ट्रंप का नाम नहीं लेने पर फिर मोदी को घेरा, बोले- पाकिस्तान के मददगार चीन का नाम भी नहीं निकला

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia