रिपोर्टर ने पूछा- कब मानोगे कि हार चुके हो चुनाव, ट्रंप मुड़े और प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चल दिए, देखिए वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड सार्वजनिक रूप से मानने को तैयार नहीं है कि वे चुनाव हार गए हैं। व्हाइट हाऊस में कोरोना वैक्सीन पर हुई प्रेस कांफ्रेस में जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि वे कब मानेंगे कि चुनाव हार चुके हैं, तो डोनल्ड ट्रंप पीठ फेरकर चलते बने।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पहली बार माना है कि उनका कार्यकाल खत्म हो गया है और अगली सरकार कोरोना को लेकर क्या कदम उठाएगी कहा नहीं जा सकता। हालांकि उन्होंने यह बात सिर्फ संकेतों में कही। 5 नवंबर के बाद यह पहला मौका था जब डोनल्ड ट्रंप सार्वजनिक तौर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान सिर्फ कोरोना वैक्सीन के बारे में बात की कि वह कब लोगों को उपलब्ध होगी। प्रेस कांफ्रेंस के आखिर में जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आखिर वे कब मानेंगे कि वे चुनाव हार चुके हैं, तो वे मुड़कर पीठ दिखा गए और चुपचाप व्हाईट हाऊस के अंदर चले गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia